Friday, October 16, 2015

माइक्रोमैक्स ने उतारे तीन नए 3G एंड्रॉयड फोन, कीमत 3,199 रुपए


स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने कम बजट वालों के लिए तीन शानदार एंड्रॉयड लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने बोल्ट सीरीज के तहत बोल्ट एस302 (Bolt S302), बोल्ट क्यू331 (Bolt Q331) और बोल्ट क्यू338 (Bolt Q338) को लॉन्चकिया है। इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 3,199 रुपए, 4,999 रुपए और 6,499 रुपए है। ये तीन फोन 3G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं।माइक्रोमैक्स बोल्ट एस302:यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ है जो कि एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसमें 4 इंच (480x800पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।फोन 1 गीगाहर्ट्ज सिंगलकोर प्रोसेसर, 512 एमबीरैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 2 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा रियर और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दियागया है।कनेक्टिविटी की बात करें तो 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 1450एमएएच है। कंपनी का दावा है कि यह 4 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू331

यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ है जो कि एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसमें 5 इंच (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज सिंगलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तकमैमोरी को बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी की बात करें तो 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 2000एमएएच है।

माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू338

यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ है जो कि एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 5 इंच (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज सिंगलकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी की बात करें तो 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 2000एमएएच ह

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

Smartphone you want to buy??

Translate